दिल्ली चुनाव की जीत से AAP उत्साहित, गोपाल राय बोले- देशभर में निकाय चुनाव लड़ेगी पार्टी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत से आम आदमी पार्टी उत्साहित है। पार्टी अब संगठन विस्तार में जुटने जा रही है। पार्टी ने इसके तहत देशभर के सभी स्थानीय निकायों में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली के विकास मॉडल को देशभर में ले जाने के लिए पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनावों को लड़ने का फैसला लिया है। इससे पार्टी अपना एक आधार पर तैयार करेगी।
गोपाल राय ने बताया कि इसी मकसद से अपने इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए और इसपर चर्चा करने के लिए आगामी रविवार को ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी का मुद्दा अब पार्टी के संगठन विस्तार का भी है। पार्टी अब दिल्ली से बार दूसरे राज्यों में अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेगी। इसमें इसी पर सभी के साथ चर्चा होगी।