जामिया के 19 छात्रों ने पास की यूपीपीएससी डेंटल सर्जन परीक्षा

 


जामिया के 19 छात्रों ने पास की यूपीपीएससी डेंटल सर्जन परीक्षा


नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के 19 छात्रों ने यूपीपीएससी डेंटल सर्जन परीक्षा 2019 पास कर ली है। सफलता पाने वालों में सात छात्राएं भी शामिल हैं। इन सभी छात्रों ने जामिया से अलग-अलग शैक्षणिक सत्र से बीडीएस प्रोग्राम की पढ़ाई की थी। जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने सफलता पाने वाले पूर्व छात्रों को बधाई दी है। कुलपति के मुताबिक, फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) के 19 पूर्व छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी ) की डेंटल सर्जन परीक्षा 2019 में कामयाबी हासिल की है। इसमें से पांच छात्र वर्ष 2009, तीन 2010, छह 2011 और पांच 2012 से पासआउट हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले इन उम्मीदवारों को प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। यूपीपीएससी ने 17 मार्च 2019 को स्क्रीनिंग टेस्ट लिया और मुख्य परीक्षा अक्तूबर 2019 में हुई थी, जबकि परिणाम रविवार को जारी हुआ।