दिल्ली विधानसभा चुनावः आप ने युवा और भाजपा-कांग्रेस ने मैदान में उतारे अनुभवी खिलाड़ी
दिल्ली के रण में आम आदमी पार्टी (आप) की युवा आर्मी की भाजपा व कांग्रेस की तजुर्बेदार फौज से टक्कर है। तुलनात्मक रूप से सबसे ज्यादा युवा उम्मीदवार उतारने में आप आगे रही है। जबकि भाजपा ने पुराने और अनुभवी नेताओं पर दांव लगाया है। हालांकि, तीनों दलों की सूची में सबसे ज्यादा उम्मीदवार 50 साल से ऊपर के हैं।
दिल्ली चुनाव में सहयोगियों के साथ तीनों प्रमुख दलों से 210 उम्मीदवार मैदान में हैं। आप के 58 फीसदी उम्मीदवारों की उम्र 50 से कम है। वहीं, भाजपा के दो तिहाई उम्मीदवारों की उम्र 50 से ऊपर है। कांग्रेस के 43 फीसदी उम्मीदवार इसी आयु वर्ग से आते हैं। दिलचस्प बात यह कि दिल्ली के दो तिहाई मतदाता 50 से कम उम्र के हैं। इनमें 30-39 आयु वर्ग में सबसे ज्यादा हैं। इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 44 लाख के करीब हैं। वहीं, सबसे कम 13 फीसदी उम्मीदवारों की संख्या 25-39 आयु वर्ग के है।
दिल्ली में मतदाताओं की संख्या:
कुल मतदाता: 1,47,86,382
पुरुष मतदाता: 81,05,236
महिला मतदाता: 66,80,277
उम्र के हिसाब से वोटरों की संख्या (लगभग में )
49 साल से कम उम्र के मतदाताओं की संख्या: 1.07 करोड़
50 से ऊपर के मतदाताओं की संख्या : 40 लाख
उम्र के हिसाब से तीनों प्रमुख दलों के उम्मीदवारों की संख्या:
आयु वर्ग भाजपा+ आप कांग्रेस+
25 से 39 6, 16 7
40 से 49 17 24 25
50 से ज्यादा 47 30 38